हरदा में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध 6 प्रकरण दर्ज, जिला आबकारी विभाग ने इन इलाकों में दी दबिश
Harda News Today: हरदा जिला आबकारी विभाग के दल ने जिले के ग्राम बेड़ी, उंढाल व नयापुरा में दबिश देकर कुल 6 प्रकरण दर्ज किये.

Harda News Today: मध्यप्रदेश के हरदा जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने जिले कई स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की है. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए. एस. बघेल एवं डी एस चौहान के नेतृत्व में आबकारी विभाग के दल ने गुरुवार को मदिरा के अवैध वि-निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन की रोकथाम हेतु अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही की है.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने जिले के ग्राम बेड़ी, उंढाल व नयापुरा में दबिश दी. इस दबिश के दौरान कुल 16 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब, 31 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 470 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर, आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गये तथा 2 स्थानों पर खाली तलाशी दर्ज की गई. इस जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 54,400 रुपये है.