खबरलाइफस्टाइल

आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना: हर साल 5 लाख तक का हेल्थ कवर, कैसे करें अप्लाई? जानिए पूरी डिटेल

इस योजना के जरिये आयुष्मान कार्ड की तरह ही 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल कवरेज दिया जा रहा है.

Ayushman Vay Vandana Card Yojana: अगर आप भारतीय नागरिक है और आपकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है तो फिर आपको आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना (Ayushman Vay Vandana Card) के बारे में सब कुछ पता होना बहुत जरूरी है. इस योजना के जरिये भारत सरकार हर साल 5 लाख तक का हेल्थ कवर (Health Insurance) यानी स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती हैं. तो चलिए, आप भी इस योजना के बारें में पूरी जानकारी एक बार अवश्य पढ़ें ताकि जरूरत के समय पैसों की तंगी के बावजूद भी अच्छे अस्पताल में उचित इलाज कराया जा सकें.

आखिर क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना?

‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) की ही एक स्कीम है. इसके तहत आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की तरह ही 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल कवरेज दिया जा रहा है. इस कार्ड की खासियत ये है कि इसे आप न सिर्फ सरकारी अस्पताल में बल्कि कई प्राइवेट अस्पतालों में भी लगाकर मुफ्त इलाज का फायदा ले सकते हैं.

साथ ही अगर आपके पास पहले से किसी प्राइवेट कंपनी का हेल्थ कवर है, तो भी आप इस योजना के लिए एलिजिबल है. वहीं, सरकारी पेंशन पाने वालों के लिए भी ये योजना काफी फायदेमंद रहेगी. अगर आप पहले से CGHS, ECHS जैसी हेल्थ स्कीम का फायदा उठा रहे हैं तो आपके पास ऑप्शन रहेगा, जिसमें आप चाहें तो अपनी वर्तमान स्कीम को जारी रख सकते हैं या फिर इस नई वय वंदना कार्ड स्कीम का सिलेक्शन कर सकते हैं.

आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना का लाभ किसे मिलेगा?

सबसे जरूरी बात इस आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना का लाभ सिर्फ वही ले पाएंगे, जिनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है. साथ ही अगर आप इस उम्र के ओल्ड कपल हैं तो हर साल 5 लाख का हेल्थ कवर दोनों में शेयर होगा. हालांकि, इस योजना में उम्र के अलावा इनकम या कोई और शर्त नहीं रखी गई है.

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? जानें

सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें. फिर ऐप खोलें और वहां ‘Login as beneficiary’ या ‘operator’ ऑप्शन में से सही ऑप्शन को सेलेक्ट करें. कैप्चा व मोबाइल नंबर डालें और ऑथेंटिकेशन का तरीका चुनें. जिसमें ओटीपी और कैप्चा डालकर लॉगिन करें. ऐप को मोबाइल लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन दें.

इसके बाद बेनिफिशियरी डिटेल यानी राज्य का नाम, आधार से जुड़ी जानकारी आदि डालें. आगे पोर्टल पर नाम नहीं आयें तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया को फॉलो करें और ओटीपी के लिए मैसेज भेजे. उसके बाद डिक्लेरेशन दें और जरूरी जानकारी भरें. जैसे, मोबाइल नंबर व ओटीपी साथ ही कैटेगरी और पिन कोड समेत बाकी जानकारी भरें. इसके अलावा फैमिली मेंबर्स की डिटेल ऐड कर सबमिट करें. जैसे ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी अप्रूवल मिल जाएगा. जिसके बाद आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button