NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने सीपी राधाकृष्णन, भाजपा संसदीय दल की बैठक में तय हुआ नाम
Vice President Election: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

Vice President Election: रविवार (17 अगस्त) को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम फाइनल किया गया. इस बैठक के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
https://x.com/i/broadcasts/1LyxBXeeEeOGN
रविवार को लंबे समय तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे. भाजपा ने एनडीए के अन्य सहयोगी दलों से भी परामर्श लेकर नए उम्मीदवार का चयन किया हैं. तमिलनाडु के तिरुपुर में 4 मई 1957 को जन्में सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के एक अनुभवी वरिष्ठ नेता हैं, वह आरएसएस के स्वयंसेवक भी रह चुके हैं.
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने बीते महीने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था. भाजपा की मानें तो उन्होंने तबियत बिगड़ने से अचानक इस्तीफा दिया है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से एनडीए खेमे में नए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कई नाम खबरों में सुर्खियां बटोर रहे थे. अब एनडीए ने अपने उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन का नाम फाइनल कर दिया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होकर, उसी दिन काउंटिंग प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. सिर्फ 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई सांसद भी मौजूद रहेंगे.