
Harda News Today: हरदा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘डिस्ट्रिक्ट रेपिड चेस टूर्नामेन्ट’ का आयोजन किया जा रहा है. जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ब्लाक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि यह टूर्नामेन्ट 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से द फाउण्डेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल छीपानेर रोड़ हरदा में आयोजित किया जाएगा.
इस टूर्नामेन्ट में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, इस टूर्नामेन्ट में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी 23 अगस्त शाम 7 बजे तक अपना पंजीयन क्यूआर कोड अथवा गूगल लिंक https://forms.gle/QarYUR46pbzMMrKRA के जरिये करा सकते है.
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये अंडर-15 वर्ग के लिये एन्ट्री फीस 200 रूपये तथा ओपन वर्ग के लिये एन्ट्री फीस 300 रूपये निर्धारित की गई है। साथ ही अंडर-15 वर्ग में प्रथम पुरस्कार एक हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 500 रूपये, तृतीय पुरस्कार 300 रूपये तथा चौथा, पांचवा, छठा, सातवां, आठवां, नवा एवं दसवा पुरस्कार 200-200 रूपये रखा गया है.
इसी प्रकार ओपन वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2500 रूपये, तृतीय पुरस्कार 1500 रूपये, चतुर्थ पुरस्कार एक हजार रूपये, पंचम पुरस्कार 500 रूपये तथा छठा, सातवां, आठवां, नवा एवं दसवा पुरस्कार 300-300 रूपये रखा गया है. प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आलोक जैन मोबाइल नंबर (9826273825), जयशंकर कानवा (7748993440), धर्मेन्द्र चौहान (7697565875), रामनिवास जाट (9399922060), रोहित तिवारी (9399922060) के अलावा सलमा खान (9826471161) से सम्पर्क कर सकते है.