हरदा जिला
हरदा भाजपा जिला कार्यकारिणी का गठन! जिले में 17 पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
Harda BJP: हरदा भाजपा की नई कार्यकारिणी में कुल 17 पदाधिकारियों को जगह दी गई है. इनमें पांच उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री और आठ मंत्री शामिल हैं. साथ ही एक कोषाध्यक्ष की भी नियुक्ति हुई.

Harda BJP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार (31 अगस्त) शाम को हो गया है. जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की सहमति से कुल 17 पदाधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.
जिले की नई कार्यकारिणी में जिन 17 पदाधिकारियों को जगह मिली है. इनमें पांच उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, प्रहलाद पटेल, गया प्रसाद पांडे, सुधीर सोनी, विनीत गीते शामिल हैं. वहीं, तीन महामंत्री में बसंत सिंह राजपूत, राजेश गोदारा, मनीष निशोद और आठ जिला मंत्री में विजय पटेल, अखिलेश बांके, निशा दुबे, रुकमणी गौर, प्रीति गहलोद, बिंदु गुर्जर, सपना अग्रवाल, पूजा शर्मा शामिल हैं. साथ ही समर्थ सिंहल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.