हरदा कलेक्टर ने हंडिया तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, न्यायालय संबंधित प्रकरणों पर दिए ये निर्देश
Harda News Today: हरदा जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को जिले की हंडिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया.

Harda News Today: मध्यप्रदेश के हरदा जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को जिले की हंडिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय, नायब नाजिर शाखा, कानूनगो शाखा एवं रिकार्ड रूम की कार्य व्यवस्था देखी. साथ ही निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा के आदेश का अमल होने के तुरंत बाद ही प्रकरण को नस्तीबद्ध किया जाए.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी एवं कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यालयीन नस्तियां एवं अन्य पत्राचार ई-ऑफिस व्यवस्था से ही संचालित करने के निर्देश दिए गए.
उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति सार्थक एप पर लगाने एवं इसी आधार पर वेतन भुगतान करने के भी निर्देश दिए. वहीं, पुराने निराकृत प्रकरण जिला अभिलेखागार में जमा कराए जाएं. बता दें कि निरीक्षण के दौरान हरदा एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया, तहसीलदार वीरेन्द्र उइके एवं नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा मौजूद थे.