बिना अनुमति कॉलोनी बनाने वालों पर हरदा कलेक्टर का एक्शन! चार कॉलोनाइजर्स को दिया नोटिस, जवाब का इंतजार
हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बिना सक्षम अनुमति लिए छोटे-छोटे प्लाट में भूमि विक्रय कर अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों पर एक्शन लिया है.

Harda News Today: हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने भूमि को बिना सक्षम अनुमति लिए छोटे-छोटे प्लाट में विक्रय कर अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा व जिला पंजीयक हरदा के प्रतिवेदन के आधार पर चार कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है.
चार कॉलोनाइजर्स को दिया नोटिस:
जिन चार कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया उनमें सफदर खान आत्मज मुजफ्फर खान निवासी वार्ड क्रमांक 28, कृष्णाबाई पति जगन्नाथ प्रजापति निवासी कहारबाड़ी खेड़ीपुरा, इशाक खान आत्मज मोहम्मद हनीफ खान व सउद खान पिता स्व. मेहमूद खान निवासी फाइल वार्ड के अलावा रामकृष्ण आत्मज शंकरलाल मोरछले निवासी ग्राम उड़ा शामिल है.
इन सभी कॉलोनाइजर्स को मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम के तहत तत्काल प्रभाव से विकास कार्य रोककर अगले महीने एक सितम्बर को स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं.