टिमरनीहरदा जिला

टिमरनी में 14 सितंबर को हरदा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू

Harda News Today: जिला चेस एसोसिएशन हरदा द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर रविवार को टिमरनी के नॉलेज पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा.

Harda News Today: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शतरंज प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. यहां पर टिमरनी विकासखंड में पहली बार जिला चेस एसोसिएशन हरदा द्वारा शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर यानी रविवार को टिमरनी के नॉलेज पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा.

District Level Chess Competition – Registration Form
District Level Chess Competition – Registration Form

यह प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी. पहली जूनियर कैटेगरी में 15 वर्ष से कम आयु के सभी छात्राएं एवं सीनियर कैटेगरी में 15 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी छात्र अथवा नागरिक भाग ले सकता है. जिला शतरंज एसोसिएशन के संरक्षक एवं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि शतरंज खिलाड़ियों की याददाश्त, समय प्रबंधन और फोकस को बेहतर बनाता है.

उन्होंने आगे कहा कि शतरंज न केवल दिमाग की गति को तेज करता है, बल्कि खिलाड़ियों की एकाग्रता और अध्ययन क्षमता को भी मजबूत करता है. नियमित रूप से शतरंज खेलने वाले विद्यार्थी पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं क्योंकि उनका दिमाग जानकारी को व्यवस्थित करने और याद रखने का आदी हो जाता है.

बता दें कि इस जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा. इसके लिए गूगल फॉर्म का लिंक https://forms.gle/URij8EWXDCK4RYnz8 पर पंजीयन किया जा सकता है. जिला चेस एसोसिएशन ने जिले के सभी छात्रों व नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और आयोजन को सफल बनाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button