
Harda News: हरदा. हरदा जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और ग्रामीण के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो को सुनने के बाद शायद आप भी यही कहेंगे कि कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए वर्ना बाद में पछताना जरूर पड़ता हैं। तो चलिए, इधर उधर की बात न करते हुए सीधे मुद्दे पर ही आते है।

दरअसल, ग्राम पंचायत सुखरास के निवासी अंकित चौधरी ने गाँव में सड़क नहीं बनने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। जिसके बाद शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार गुप्ता ने शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत के दौरान गाँव के सरपंच के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।
इस बातचीत के दौरान कुछ जगहों पर शब्दों का स्तर इतना गिरा हुआ था कि जो शायद इतने बड़े पद पर बैठे अधिकारी को जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि के लिए कहना शोभा नहीं देता। एक जनप्रतिनिधि के प्रति अधिकारी का रवैया इतना गरम हैं तो फिर आम आदमी के लिए तो क्या ही कहना।
Harda News:
इतना ही नहीं एसडीओ गुप्ता ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तीन दिन में जनपद सीईओ को पद से हटाने की चेतावनी तक दे डाली। हालांकि, अंत में एसडीओ साहब यह कहते जरूर नजर आए कि मैं गाँव में आ रहा हूँ, सरपंच, सचिव, पंच और सभी ग्रामीणों को बुलवाओ। अगर गाँव वाले कहंगे तो इस सड़क को पीडब्ल्यूडी से बनवा देंगे लेकिन सरपंच से इस्तीफा दिलवाओं।
फिलहाल, वायरल ऑडियो पर एसडीओ साहब कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि, दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाँव में बनने वाली सड़क को लेकर एसडीओ का कहना हैं कि शिकायत के बाद हमारे विभाग ने ग्राम सुखरास के अंदर बनने वाली सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है, जो स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर सरपंच का कहना है कि एक जिम्मेदार अधिकारी की ऐसी भाषा अशोभनीय है। एक चुने हुए सरपंच के लिए ऐसा बोलना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। साथ ही जिला सरपंच एसोसिएशन ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है।