
Harda News Today: हरदा जिले की सिराली तहसील के ग्राम लोलांगरा के पास सिराली-चारुवा मुख्य मार्ग पर बीती रात (26 नवंबर) मंगलवार करीब 8 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक 27 वर्षीय युवक (रघुवीर) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने देर रात जाँच पड़ताल कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली पहुंचाया। जहां से आज सुबह पोस्टमार्टम के खिरकिया भेजा गया।
सिराली-चारूवा रोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक, शाम के समय रघुवीर बाइक से अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल जा रहा था। इसी दौरान ग्राम लोलांगरा के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से रघुवीर बाइक से नीचे सीमेंट-टेड सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि, घना-अंधेरा होने के कारण अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने हादसे को लेकर बताया कि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी या फिर बाइक के गिरने से.. इसलिए, पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।