हरदा जिले में प्रेग्नेंट महिला को कपड़े की झोली में टांगकर ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, पर क्यों.?
Harda News Today: हरदा जिले की रहटगांव तहसील के वन ग्राम मन्नासा में रहने वाली गर्भवती महिला ममता बाई को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो ग्रामीण आशा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस को सूचना दी, पर सड़क न होने के कारण एंबुलेंस पहुंच ही नहीं पाई.

Harda Viral Video: मध्यप्रदेश के हरदा जिले से बीते दिनों 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में देखा गया कि टिमरनी विधानसभा के अंतर्गत रहटगांव तहसील के वन ग्राम मन्नासा में रहने वाली गर्भवती महिला ममता बाई को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो ग्रामीण आशा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस को सूचना दी, पर गांव तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.
गांव में सड़क नहीं होने और पथरीले रास्ते के कारण एंबुलेंस तो वहां तक नहीं पहुंच पाई, पर गर्भवती महिला ने इस कठिन समय में हिम्मत न हारते हुए शुरुआत में पैदल ही अस्पताल की तरफ चलने लगी. थोड़ी दूर चलते ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने कपड़े की झोली बनाकर उन्हें कंधों पर उठाया. करीब 5 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद मोटरसाइकिल की मदद से उन्हें रहटगांव अस्पताल ले जाया गया. वहां, ममता बाई ने बालिका को जन्म दिया, माँ और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है.

बता दें कि मनासा से रहटगांव तहसील की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. वहां पर ग्रामीण सालों से सड़क निर्माण की मांग को लेकर नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें अब तक आश्वासन से अलावा कुछ नहीं मिला. ऐसे में सवाल यहीं कि सड़क सुविधा न होने से परेशान ग्रामीणों की तकलीफों को आखिरकार कौन समझेगा? जरूरत के समय ही अगर सरकारी सिस्टम दम तोड़ने लगेगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?