टेक-ऑटो

दमदार लुक-बेहतर माइलेज के साथ Maruti की ये कार पड़ रही सब पर भारी, बंपर बुकिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

New Maruti Dzire 2024: मारुति डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. इस कार ने कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री की है.

New Maruti Dzire Bookings: पिछले महीने इंडिया में 11 नवंबर को लॉन्च हुई नई मारुति डिजायर (New Maruti Dzire) ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। लॉन्चिंग से पहले ही न्यू डिजायर ने क्रैश टेस्ट (Crash Test) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली थी। कंपनी ने भी बड़ा बदलाव करते हुए नई डिजायर में कई सेफ्टी फीचर्स (Car Safety Features) को शामिल किया है।

Dzire

जिसकी वजह से ये कार मारुति की सबसे पहली 5-स्टार रेटिंग पाने वाली गाड़ी बनी। यहीं वजह है कि न्यू डिजायर की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि कार को लॉन्च हुए अभी तक एक महीना भी पूरा नहीं हुआ और इसकी 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स के लिए बुकिंग हो गई है।

New Maruti Dzire की बुकिंग ने तोड़े सारे रिकार्ड:

कंपनी को इस मारुति डिजायर (New Maruti Dzire) के न्यू जनरेशन मॉडल की हर दिन करीब 1000 गाड़ियों के लिए बुकिंग मिल रही हैं। डीलर्स अलग-अलग लोकेशन से अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा कार यूनिट्स को डिलीवर भी कर चुके हैं। फिलहाल, बढ़ती डिमांड के चलते मारुति (Maruti) की इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड करीब तीन महीने पहुंच गया है। मारुति कंपनी का कहना है कि पिछले मॉडल की तुलना में इस समय हर दिन लगभग डबल बुकिंग (Car Booking) मिल रही है।

दमदार लुक, बेहतर माइलेज:

new Dzireन्यू मारुति डिजायर (Dzire Car) कार में 5-स्टार रेटिंग बताती हैं कि कंपनी ने सबसे ज्यादा ध्यान लोगों की सेफ्टी पर ही दिया है। कार में 6 एयरबैग्स (Six Airbags) के साथ ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) भी दिया गया है। ये कार डुअल टोन इंटीरियर के साथ आती है। इस कार में 360-डिग्री कैमरा व्यू के साथ में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल है। वहीं, कंपनी ने न्यू डिजायर (New Dzire) कार में 15-इंच के अलॉय व्हील्स और सिंगल पेन सनरूफ भी दिया है।

हालांकि, न्यू डिजायर में कई नए एडवांस फीचर्स शामिल होने के बाद भी इस कार की कीमत सात लाख रुपये की रेंज में शुरू हो जाती है। नई डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये के करीब आती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.14 लाख रुपये तक जाती है। मारुति की ये कार दमदार लुक के साथ ही 24.79 kmpl से 25.71 kmpl का बेहतर माइलेज (Car Mileage) भी देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button