मध्य प्रदेशहरदा जिला

MP कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों का किया ऐलान! 71 नामों पर मुहर, हरदा में मोहन विश्नोई को सौंपी गई कमान

MP Congress District Presidents List: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए 71 शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है.

MP Congress District Presidents List: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शनिवार यानी 16 अगस्त को मध्य प्रदेश में 71 शहरी व ग्रामीण जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट की खास बात ये है कि जिला अध्यक्षों की कमान इस बार नए चेहरों को न देकर दिग्गजों को सौंपी गई. कई जिलों में वर्तमान और पूर्व विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही इतने नामों में सिर्फ चार महिलाओं को ही जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

AICC ने जारी की लिस्ट, देंखे 

हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने मोहन विश्नोई:

हरदा जिले में किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन विश्नोई को पार्टी ने नया जिलाध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस ने ओम पटेल की जगह अब उन्हें जिले की कमान सौंपी है. किसान नेता के रूप में उभरे मोहन विश्नोई किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहते हैं. चाहे “सरकारी खरीदी में गड़बड़ी की बात हो या फिर जिले में खाद की समस्या” उनकी जमीनी स्तर पर सक्रियता किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाती हैं.

हालांकि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान मिलने के बाद अब उनकी सक्रियता पार्टी को कितना फायदा पहुंचाएगी यह तो आगामी चुनाव ही तय करेगा. लेकिन हां, एक बात तो तय है कि बीते विधानसभा चुनाव में ओम पटेल के जिला अध्यक्ष रहते कांग्रेस ने प्रदेश में बीजेपी की एकतरफा लहर के बावजूद भी जिले की दोनों विधानसभा में जीत का परचम लहराया था. अब आगे इसी तरह की जीत की जिम्मेदारी मोहन विश्नोई के कंधों पर ही होगी.

बता दें कि कांग्रेस ने “संगठन सृजन अभियान” के तहत जिला अध्यक्षों की घोषणा की है. बीते दिनों राजस्थान के सांसद हरीश मीणा पर्यवेक्षक के रूप में हरदा आए थे, जहां कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पहले रायशुमारी ली गई. उसके बाद 17 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. जिसमें प्रमुख दावेदार ओम पटेल, प्रमिला ठाकुर, नागु पटेल, राजेश पटेल और अनिल सुरमा शामिल थे. इन चर्चित नामों के बजाय पार्टी ने मोहन विश्नोई को नए जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button