खबरमध्य प्रदेश

MP को मिली बड़ी सौगात! प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय, देखें लिस्ट

देशभर में नए 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. इसके तहत मध्य प्रदेश में भी 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे.

New Kendriya Vidyalaya Open: मध्य प्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। दरअसल, कल यानी शुक्रवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में देशभर में नए 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई हैं।

इस फैसले से मध्य प्रदेश में भी खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि इसके तहत प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। केंद्र के फैसले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यह सौगात मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी।

इन जिलों में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय-

प्रदेश में 11 नए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय भोपाल के सेंट्रल अकादमी पुलिस ट्रेनिंग, अशोकनगर, उज्जैन के नागदा, मैहर, बालाघाट के तिरोधी, सिवनी के बरघाट, निवाड़ी, छतरपुर के खजुराहो, कटनी के झिंझरी, मुरैना के सबलगढ़, राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में खुलेंगे।

बता दें कि एमपी में फिलहाल 115 केंद्रीय विद्यालय हैं, इनमें से राजधानी भोपाल में 5 केंद्रीय विद्यालय हैं। वहीं, भोपाल के सेंट्रल अकादमी पुलिस ट्रेनिंग में केंद्रीय विद्यालय के खुलने के बाद राजधानी में यह संख्या 6 हो जाएंगी। इसके अलावा बाकि केंद्रीय विद्यालय अलग-अलग जिलों में संचालित हैं। इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा।

सीएम यादव ने जताया आभार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 11 नये केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केंद्रीय विद्यालयों के लिए अनुमति प्रदान की है, इसमें मध्य प्रदेश में 11 केन्द्रीय विद्यालय आरम्भ किए जाएंगे।

social media

उन्होंने आगे बताया कि अशोकनगर, नागदा, मैहर, तिरोड़ी, बरघाट, निवाड़ी, खजुराहो, झिंझरी, सबलगढ़, नरसिंहगढ़ और सीएपीटी भोपाल में स्थापित होने वाले केंद्रीय विद्यालय देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनेंगे। केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button