हरदा जिला

एमपी में सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर तैयारियां तेज, हरदा कलेक्टर ने दिए ये आवश्यक दिशा निर्देश

Harda News Today: हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने प्रदेशभर ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

Harda News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2025 से लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार भी प्रदेशभर में ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ चलाएगी. इस अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना तथा नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है.

इस अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को सशक्त करना है. इस अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए हरदा जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इस सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर को किया जाएगा.

इस दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें हेल्थ स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया की जांच, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही स्वच्छता गतिविधियां भी आयोजित होंगी. इस अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कैलेंडर अनुसार निबंध, वाद विवाद, चित्रकला, संगोष्ठी इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएं.

हरदा कलेक्टर ने दिए ये आवश्यक दिशा निर्देश

हरदा कलेक्टर ने बताया कि जनसहयोग से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण और स्कूल परिसरों की साफ सफाई के कार्यक्रम भी कराएं जाये. सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम अनुसार…

17 सितम्बर को, स्वच्छता रैली तथा शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता अभियान का आयोजन.

18 सितम्बर को, पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता व्याख्यान आयोजन.

19 सितम्बर को, जैविक खेती के संबंध में जागरूकता रैली व किसानों के साथ चर्चा की जाएगी.

20 सितम्बर को, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता व्याख्यान, संवाद अथवा नुक्कड नाटक का प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.

21 सितम्बर को, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान एवं रैली का आयोजन.

22 सितम्बर को, सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूकता व्याख्यान, संवाद अथवा नुक्कड नाटक का प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.

23 सितम्बर को, ऊर्जा संरक्षण पर संवाद होगा.

24 सितम्बर को, स्थानीय लघु एवं कटीर उद्योगों के प्रति जागरूकता व्याख्यान अभियान आयोजित किया जायेगा.

25 सितम्बर को, रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर लगेगा.

26 सितम्बर को, रक्त परीक्षण शिविर लगाया जायेगा.

27 सितम्बर को, सिकल सेल एनीमिया स्किनिंग शिविर में विद्यार्थियों की सहभागिता रहेगी.

28 सितम्बर को, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटस द्वारा श्रमदान एवं रैली का आयोजन.

29 व 30 सितम्बर को, ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ विद्यार्थियों की सहभागिता रहेगी.

1 अक्टूबर को, पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए व्याख्यान कार्यक्रम होंगे.

2 अक्टूबर को, सत्य एवं अहिंसा की शपथ, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग व उत्पाद पर व्याख्यान एवं जनजागरण रैली का आयोजन किया जाये.

उन्होंने आगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सेवा पखवाड़ा अभियान की निर्धारित तिथियों में हेल्थ कैंप, रक्त दान शिविर, आयुष्मान शिविर, आंखों की जांच के लिए शिविर जैसी स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा खेल एवं कल्याण विभाग को भी अभियान के तहत हॉकी, खो -खो, कबड्डी इत्यादि परम्परागत खेल गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए.

साथ ही ‘एक बगिया माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान के दौरान वृहद स्तर पर पौधरोपण कर ‘‘नमो वन’’ बनाया जाए. कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग को भी कैलेंडर बनाकर वार्डवार स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button