MP में थोकबंद तबादले: कई जिलों के SP बदले, हरदा में अभिनव चौकसे की जगह शशांक होंगे नए कप्तान
मोहन सरकार ने शशांक, पुलिस उपायुक्त भोपाल को हरदा जिले का नया एसपी बनाया हैं. वहीं, अभिनव चौकसे को पुलिस उपायुक्त, (जोन-3) नगरीय पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी...

MP IPS Transfer List: मध्यप्रदेश में सोमवार देर रात थोकबंद ट्रांसफर किये गए हैं. गृह विभाग द्वारा जारी दो अलग-अलग आदेश के अनुसार, प्रदेश के 50 IPS अफसरों को बीते कुछ घंटों में ही इधर से उधर कर दिया गया. वहीं, एक दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं.
बता दें कि सोमवार देर रात 30 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें 13 जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं. इससे पहले 20 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए, इस सूची में 2 जिलों के एसपी बदले गए थे. इस तरह मध्य प्रदेश में कुल 50 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. जिसमें कुल 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं.
इन 15 जिलों के एसपी बदले गए
प्रदेश में कुल 50 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. जिसमें जिन 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें रीवा, झाबुआ, अलीराजपुर, उमरिया, बैतूल, पन्ना, सतना, खरगोन, श्योपुर, मैहर, सीधी, हरदा, नर्मदापुरम, धार और अशोक नगर शामिल हैं.
हरदा SP बने शशांक
हाल ही में जारी हुई 30 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में हरदा का नाम भी शामिल हैं. यहां राज्य सरकार ने शशांक, पुलिस उपायुक्त भोपाल को हरदा जिले का नया एसपी बनाया हैं. वहीं, अभिनव चौकसे को पुलिस उपायुक्त, (जोन-3) नगरीय पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी है.