हरदा जिला

हरदा में स्कूली बच्चों का हुआ सफल नेत्र परीक्षण, दृष्टि दोष से पीड़ित विद्यार्थियों को दिए निःशुल्क चश्में

Harda News: हरदा जिले में ''अंधत्व निवारण कार्यक्रम'' के तहत स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया गया.

Harda News Today: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में ‘अंधत्व निवारण कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा बच्चों का प्रारंभिक दृष्टि परीक्षण कर दृष्टि दोष से पीड़ित बच्चों को चिन्हांकित किया गया.

उसके बाद कार्यक्रम के नियम अनुसार स्वास्थ्य केन्द्रों में लाकर दृष्टि दोष से पीड़ित बच्चों का सफल परीक्षण करवाया गया. स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र सहायक के द्वारा दृष्टि दोष से पीड़ित बच्चों को चश्में के नम्बर प्रदाय किए गये.

इस महीने करीब 22 दिन तक चले अंधत्व निवारण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में 18 स्कूलों के 871 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष के 126 बच्चों को चश्में के नम्बर प्रदाय किये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में 17 स्कूलों के 765 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष पीड़ित 150 बच्चों को चश्में के नम्बर दिये.

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी में 19 स्कूलों के 975 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष पीड़ित 145 बच्चों को चश्में के नम्बर प्रदाय किये. इस प्रकार कुल 54 स्कूलों के 2611 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर 421 बच्चों को चश्में के नम्बर दृष्टि दोष के कारण दिये गए.

साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात दृष्टि दोष के पीड़ित सभी बच्चों को निःशुल्क चश्में उपलब्ध कराये गये. डॉ. सिह ने बताया कि एनएचएम के नये निर्देशानुसार आगामी समय में नेत्र सहायकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में जाकर नेत्र परीक्षण किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button