
Harda News Today: हरदा जिले में रविवार यानी 17 अगस्त को हंडिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के पास नर्मदा नदी में दो अज्ञात शव किनारे पर देखे गए. नर्मदा नदी के किनारे दो शव मिलने की सूचना हंडिया थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह भदौरिया को सुबह करीब 11 बजे के आसपास मिली थी.
स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना मिलते ही हंडिया थाना पुलिस और SDERF की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अज्ञात शवों को पहले पानी से बाहर निकाला और उसके बाद मौका पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. दोनों अज्ञात शवों में से एक शव करीब 50 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का है, जिसके गले में तुलसी की माला, शरीर पर जनेऊ और लंगोट पहना हुआ था. जिससे अनुमान लगाया गया कि वह कोई साधु हो सकता है.
वहीं, दूसरा शव करीब 10 वर्षीय बच्चे का है, जो किनारे पर पानी की पाइप लाइन में फंसा हुआ था. हालांकि, उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मर्ग कायम करते हुए डूबने से मौत की आशंका जताई है. साथ ही मौके पर शवों की स्थिति को देख यह प्रतीत होगा कि दोनों शव तीन से चार दिन पुराने हैं. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. दोनों ही शवों की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं.